IND vs WI 1st ODI: ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी के बाद दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

सुंदर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज की पारी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पिच की मदद से ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो और फैबियन एलन को आउट किया, जिससे उनको तीन विकेट मिले. सुंदर को लगा कि पहले दस ओवर में गेंदबाजी करना उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी.

वाशिंगटन सुंदर (Photo Credits: Instagram)

अहमदाबाद: ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने रविवार को कहा कि भारत (India) के लिए दोबारा वापसी करके अच्छा महसूस कर रहा हूं और उन्होंने कहा कि पिच से टर्न मिलना मेरे लिए खुशी की बात थी. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ रविवार का मैच से पहले 2017 में मोहाली में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ डेब्यू के बाद प्रारूप में सुंदर की दूसरी उपस्थिति थी. IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक 1000वां ODI रहा यादगार, वेस्टइंडीज को दी 6 विकेट से शिकस्त

सुंदर ने कहा, "निश्चित रूप से भारतीय टीम में वापसी आना बहुत अच्छा है. आज अवसर पाकर खुशी हो रही है. वहीं, पिच पर टर्न हो रही थी, जिससे मुझे मदद मिली. मुझे और युजी (चहल) ने आज गेंदबाजी का आनंद लिया, जिससे वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर ऑलआउट हो गई. हम इस स्कोर को पीछा करने में सक्षम है."

सुंदर ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज की पारी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पिच की मदद से ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो और फैबियन एलन को आउट किया, जिससे उनको तीन विकेट मिले. सुंदर को लगा कि पहले दस ओवर में गेंदबाजी करना उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी.

उन्होंने कहा, "ज्यादातर टीमें तेज गेंदबाजों के साथ शुरुआत करना पसंद करती है. लेकिन मैं घरेलू क्रिकेट में भी यही कर रहा हूं. मैं पावरप्ले में 7वें या 8वें ओवर में गेंदबाजी कर रहा हूं. मैं इसे करने में भी बहुत सहज हूं."

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से हराया, जैकब डफी और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड

Australia vs India 4th Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन नितीश रेड्डी ने टीम इंडिया की बचाई लाज, खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें तीसरे दिन की पूरी हाइलाइट्स

\