Team India vs USA: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) को हराकर भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के हौसले बुलंद हैं. टीम इंडिया (Team India) ने अबतक अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी हैं. अब टीम इंडिया का सामना अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) से होगा. दोनों टीमों के बीच आज 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 25वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में रात 8 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला टीम इंडिया से ज़्यादा पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अहम होगा.
इस मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम भारत के लिए जीत की दुआएं करेगा. लेकिन ऐसा क्यों? तो चलिए जानते हैं कि कैसे अमेरिका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को फायदा मिलेगा. Jasprit Bumrah-Sanjana Ganesan Interview Video: टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद संजना गणेशन ने बुमराह का लिया इंटरव्यू, कहा- डिनर में क्या है ,देखें वीडियो
बता दें कि टीम इंडिया और अमेरिका ग्रुप-ए की टीमें हैं. पाकिस्तान भी इन दोनों टीमों के साथ ग्रुप-ए में मौजूद है. टीम इंडिया और अमेरिका शुरुआती दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. ऐसे में आज पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि अमेरिका को टीम इंडिया हरा दे, जिससे पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचने का रास्ता बना रहे. पाकिस्तान ने अब तक तीन मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें महज 1 मुकाबले में ही जीत मिली है.
पाकिस्तान के पास फिलहाल 2 प्वाइंट्स हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद अमेरिका के पास 4 प्वाइंट्स हैं. अगर आज अमेरिका बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को हरा देता है, तो फिर पाकिस्तान का सफर ग्रुप स्टेज से ही खत्म हो जाएगा. क्योंकि फिर अमेरिका के पास 6 प्वाइंट्स हो जाएंगे और पाकिस्तान अपने आखिरी लीग स्टेज के मैच में आयरलैंड को हराने के बाद भी महज 4 प्वाइंट्स ही हासिल कर पाएगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम का नेट रनरेट भी खराब है. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि आज के मैच में अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया बड़ी जीत दर्ज करे.
शानदार फॉर्म में दिखी है अमेरिका
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की टीम अब तक बेहतरीन फॉर्म में नजर आई है. अमेरिका की टीम ने अबतक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. अमेरिका ने पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेला था, जो इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला था. कनाडा के खिलाफ मैच में अमेरिका ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. इसके बाद फिर अमेरिकी अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया था.