India vs Sri Lanka T20 Series 2024: 2024 जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) श्रीलंका का दौरा करेगी. टीम इंडिया (Team India) का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होने वाला था. लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. टीम इंडिया इस साल जुलाई और अगस्त में वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी. IND-W vs PAK-W, Head To Head Record In T20I: आमने-सामने होंगी टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें, कल क्रिकेट के मैदान पर बड़ी 'जंग'; जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
पुराने शेड्यूल के मुताबिक यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे मैच अब 1 अगस्त की जगह 2 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से टी-20 सीरीज खेली जानी है. इसके बाद 28 जुलाई को सीरीज का दूसरा मुकाबला और 30 जुलाई को तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा. पूरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आयोजन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. अब तक इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी
टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमों के बीच हुई भिड़ंत में अब तक टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और महज 9 मैच श्रीलंका की टीम (बेनतीजा- 1) ने अपने नाम किए हैं. श्रीलंका की सरजमीं पर टीम इंडिया ने अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं और 3 मैच में हार का सामना पड़ा है.
अब तक श्रीलंका ने जीती है महज 1 टी20 इंटरनेशनल सीरीज
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक 10 द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 8 टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 1 सीरीज श्रीलंका के नाम रही है. साल 2021 की घरेलू सीरीज में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 2-1 से हराया था. उस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई शिखर धवन के हाथों में थीं. इसके अलावा साल 2009-10 की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी.
टीम इंडिया के लिए इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 19 मैचों में 144.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 411 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन ने 12 मैचों में 129.31 की स्ट्राइक रेट से 375 रन बनाए हैं. इन दोनों दिग्गजों के अलावा विराट कोहली ने 8 मैचों में 138.36 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 13 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं. युजवेंद्र चहल के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 7 मैचों में 14 विकेट लिए हुए हैं.
श्रीलंका के लिए इन खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन
टीम इंडिया के खिलाफ दासुन शनाका सबसे ज्यादा टी20 रन वाले श्रीलंका के बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के खिलाफ दासुन शनाका ने 20 मैचों में 140.98 की स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं. दासुन शनाका के अलावा कुमार संगाकारा ने महज 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 172.79 की स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा कुसल मेंडिस ने 6 मैचों में 148.68 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए थे. गेंदबाजी में दुष्मंता चमीरा ने टीम इंडिया के खिलाफ 15 मैचों में 16 विकेट लिए हैं. उनके बाद शनाका (14) और वनिंदु हसरंगा (13) हैं.













QuickLY