मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 18 जुलाई से होगी. सीरीज का दूसरा वनडे 20 जुलाई, तथा आखिरी वनडे 23 जुलाई को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों टी20 सीरीज (T20 Series) भी खेला जाएगा. टी20 सीरीज 25 से 29 जुलाई के बीच खेली जायेगी. दर्शकों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार हैं. Rohit Sharma का बड़ा राज Dinesh Karthik ने खोल दिया, आप भी कहेंगे वाह बेटे
बता दें कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों के कैंप में कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से सीरीज के कार्यक्रम थोड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय और श्रीलंका के बीच काफी ज्यादा क्रिकेट खेली जाती है और इसी वजह से दोनों ही देशों के खिलाड़ियों ने वनडे में काफी रिकॉर्ड बनाए हैं. भारत कई बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच की एक पारी में लंबी पारी खेलते हुए ढेर सारे रन बनाये.
इन खिलाड़ियों ने वनडे की एक पारी में बनाए है सर्वाधिक रन
सौरव गांगुली
साल 1999 में खेले गए आईसीसी विश्व कप के 21वें मैच में सौरव गांगुली ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ तथा श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपनी सबसे बड़ी पारी खेली. गांगुली ने श्रीलंका के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे और 158 गेंदों में 17 चौके तथा सात छक्के लगाते हुए 183 रन बनाए.
एमएस धोनी
धोनी ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. श्रीलंका के 299 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने धोनी की नाबाद 183 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल की थी. धोनी ने 145 गेंदों में 15 चौके और 10 छक्के लगाए थे.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 173 गेंदों में 33 चौके और नौ छक्के लगाते हुए 264 रन की पारी खेली थी. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है. रोहित ने उस दिन अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की और सभी विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.