IND vs SL 2nd Test: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन बना सकते हैं एक और बड़ा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि श्रीलंका खिलाफ खेले गए मोहाली टेस्ट में आर अश्विन ने दोनों पारियों में 6 विकेट झटके थे. इस दौरान पांचवां विकेट लेकर अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया हैं. टेस्ट में अब आर अश्विन 436 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ पहले नंबर पर है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरू (Bengaluru) में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. मोहाली टेस्ट (Mohali Test) जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) ने पहले बल्ले और फिर गेंद से तहलका मचाते हुए कई रिकॉर्ड बनाए थे. अब दूसरे टेस्ट में आर अश्विन के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका हैं. IND vs SL 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन के पास एक बार फिर इतिहास रचने का मौका हैं. अगर दूसरे टेस्ट में अश्विन 10 विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. टीम इंडिया की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा 10 विकेट का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम दर्ज है. अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान कुंबले ने 8 बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया हैं.
वहीं दूसरी तरफ आर अश्विन ने 85 टेस्ट मैचों की 160 पारियों में 436 विकेट झटकने के दौरान 7 बार एक मैच में 10 विकेट झटके हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने पर आर अश्विन इस रिकॉर्ड लिस्ट में अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे. टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल करने वाले तीसरे खिलाड़ी पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह हैं. भज्जी ने 5 बार इस कारनामे को अंजाम दिया हैं.
बता दें कि श्रीलंका खिलाफ खेले गए मोहाली टेस्ट में आर अश्विन ने दोनों पारियों में 6 विकेट झटके थे. इस दौरान पांचवां विकेट लेकर अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया हैं. टेस्ट में अब आर अश्विन 436 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ पहले नंबर पर है.