मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रनों से हराकर सीरीज (T20 Series) में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SL T20 Series: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की जोड़ी को काफी खतरनाक बताया है. उन्होंने कहा है कि इन दोनों ही गेंदबाजों की जुगलबंदी देखने लायक होगी. जब आप जसप्रीत बुमराह की बात करते हैं तो उनके पास एक अलग तरह का एंगल और सटीक यॉर्कर है. इसके अलावा वो स्लोअर वन भी काफी अच्छी तरह से डालते हैं. वहीं जब आप हर्षल पटेल को देखते हैं तो वो इसलिए सफल होते हैं क्योंकि बल्लेबाज उन्हें अटैक करने के लिए जाते हैं तब उनके विकेट लेने के चांस बढ़ जाते हैं. अगर एक तरफ से बुमराह गेंदबाजी कर रहे हों तो इससे हर्षल पटेल को काफी फायदा होगा.
पहले टी20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की जोड़ी एक साथ मैदान में उतरी थी. जसप्रीत बुमराह ने अपने 3 ओवरों में 19 रन दिए और हर्षल पटेल ने 2 ओवर में 10 रन दिए. टीम इंडिया ने सात गेंदबाजों को आजमाया इसीलिए इन दोनों से उनके पूरे चार ओवर नहीं करवाए गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 2 विकेट के खोकर 199 रनों का विशाल स्कोर बनाया टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और दासुन शनाका ने एक-एक विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 में 6 विकेट खोकर महज 137 रन ही बना सकीं और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की तरफ से चरित असलंका ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट झटके. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल यानी शनिवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.