IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं, ये खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

तीन जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चूका हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए युवा आलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. श्रीलंका के खिलाफ कुछ खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

Indian Team (Photo Credit : Twitter/DD News)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (SriLanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. ऐसे में इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौपी गई है. वहीं, कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की वह किन खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाते हैं.  Lionel Messi ने भेजा MS Dhoni की बेटी जीवा को दिया ये स्पेशल गिफ्ट, मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना हुआ था पूरा

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के लिए एक सही प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू होने वाले इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मुकाबले में युवा बल्लेबाज ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरूआत करते नजर आ सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में दोहरा शतक जड़ा है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में हार्दिक पांड्या इस युवा जोड़ी के साथ जा सकते हैं. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

राहुल त्रिपाठी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. आईपीएल में राहुल त्रिपाठी ने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि उन्हें पिछले पांच सीरीज के स्क्वॉर्ड में तो शामिल किया जा रहा है, मगर वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं. चौथे नंबर पर सूर्याकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो पांचवें नंबर पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या एक ऑलरांउडर की भुमिका में दिखाई देंगे वहीं संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जा सकता है, जो छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि परिस्थितियों के मुताबिक संजू सैमसन को बल्लेबाजी करने के लिए उपर भी भेजा सकता है. सांतवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है. हार्दिक, संजू और वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल ये खिलाड़ी टीम के मिडिल ऑर्डर को संभालते नजर आएंगे.

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक चार गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. इस दौरान स्पिनर के रूप में युजवेंद्र चहल वहीं तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी को मौका मिल सकता है. अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का तो खेलना लगभग तय माना जा रहा है. अगर इन दोनों गेंदबाजों को मौका मिलता है तो यही दोनों पारी की शुरूआत करते नजर आएंगे.

श्रीलंका के खिलाफ ऐसी होगी सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी.

Share Now

\