IND vs SL T20 Series: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं दीपक चाहर

टी20 फॉरमेट में दीपक चहर फिलहाल टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उन्होंने भारत द्वारा दो सीरीज में खेले गए सभी छह टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चहर ने तीन मैचों में तीन विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 24 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी. टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल रविवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चहर (Deepak Chahar) चोटिल हो गए थे. हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान चहर अब गुरुवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरु हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज मिस कर सकते हैं. IND vs SL Series 2022: रोहित शर्मा बने टेस्ट टीम के नए कप्तान, श्रीलंका सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे की छुट्टी

टी20 फॉरमेट में दीपक चहर फिलहाल टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उन्होंने भारत द्वारा दो सीरीज में खेले गए सभी छह टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चहर ने तीन मैचों में तीन विकेट लिए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए.

दीपक चहर की चोट का स्थिति की गंभीरता का पता लगाया जा रहा है. अगर चोट ज्यादा गंभीर है तो उनका आईपीएल 2022 में खेलना भी संदिग्ध ही होगा जिसमें सीएसके ने मेगा ऑक्शन में उनको 14 करोड़ में अपनी टीम में लिया हैं. फिलहाल चहर का श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू में हो रही तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलना निश्चित रूप से संदिग्ध है.

दीपक चहर के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसके अलावा अक्षर पटेल भी पूरी सीरीज मिस करेंगे, जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विश्राम दिया गया है. इन तीनों दिग्गजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उपलब्ध नहीं थे.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. जबकि अगले दो टी20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह पर्थ में किया कमाल, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे गेंदबाज

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

IPL 2025 Schedule: BCCI ने किए आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का ऐलान, यहां जानें विदेशी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, कुल मैचों की संख्या समेत कब होगा आगामी सीजन का आगाज

\