मुंबई: भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को हराकर वनडे सीरीज (ODI Series) पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से सीरीज जीत ली. भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका था. लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका ने उसे तीन विकेट से हरा दिया. ज्यादातर खिलाड़ियों ने किसी न किसी मौके पर टीम की जीत में अपना योगदान किया. इस सीरीज में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) ने अहम भूमिका सनिभाई. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player Of The Series) भी चुना गया. Ind vs SL 2021: गांगुली-विराट-धोनी की कप्तानी में जो ना हो सका वो कल शिखर के नेतृत्व में हो गया
बता दें वनडे सीरीज सूर्यकुमार यादव ने तीन मैच में 62 की औसत से 124 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 122 से ज्यादा का रहा. हालांकि, भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन (128) ने सर्वाधिक रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस सीरीज में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वो डेब्यू वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बने.
सूर्यकुमार से पहले केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत की तरफ से सबसे पहले ब्रिजेश पटेल डेब्यू वनडे सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रमन लंबा हैं. लंबा ने 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने में कामयाब हुए और फिर विजय भारद्वाज ने 1999 के एलजी कप में यह सम्मान हासिल किया था.
इसी साल मार्च में सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में भी डेब्यू किया था. घेरलू क्रिकेट की बात करें तो, उन्होंने 101 मैचों में 38.19 की औसत से 2903 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं. सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर है.सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में खेली 3 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 89 रन बनाए हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच कल से टी20 सीरीज का आगाज होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 में सूर्यकुमार कैसी बल्लेबाजी करते हैं. इस सीरीज का प्रदर्शन सीधा टी20 वर्ल्ड कप के सिलेक्शन पर पड़ेगा. ऐसे में सूर्यकुमार यादव के लिए ये सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.