IND vs SL: दूसरे T20I मुकाबले में Shikhar Dhawan के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ने का मौका, पढ़ें पूरी खबर
शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला मंगलवार यानी आज राजधानी कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. पहला टी20 मुअकबला जीतकर भारत ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली हैं. कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं. IND vs SL 1st T20: इन भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में बनाए हैं सर्वाधिक रन

बता दें कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं और इस मामले में वो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शिखर धवन दूसरे पायदान पर हैं. धवन श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बना सकते हैं.

शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 10 टी20 मैचों में कुल 12 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ 15 मैचों की 13 पारियों में 14 छक्के लगाए हैं. शिखर धवन के पास रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का ये सुनहरा मौका होगा.

इसके अलावा शिखर धवन एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं और इस मामले में वो विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान विराट कोहली ने 7 टी20 पारियों में 84.75 की शानदार औसत से 339 रन बनाए हैं.

शिखर धवन के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका हैधवन ने श्रीलंका के खिलाफ 10 टी20 मुकाबले खेले हैं और कुल 335 रन बनाए हैं. धवन के नाम तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं. विराट कोहली और शिखर धवन के अलावा रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में 289 रन, केएल राहुल ने 295 और सुरेश रैना ने 265 रन बनाए हैं.देखना दिलचस्प होगा की शिखर धवन आज के मैच में क्या कमाल करते हैं.