IND vs SL Series: श्रेयस अय्यर ने तोड़ा विराट कोहली का ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने
श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद श्रेयस अय्यर को जब भी मौका मिला वो उसे कतई खाली नहीं जाने दे रहे हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया और उनके हाथ में टीम की कमान भी सौंप दी. श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी20 मुकाबलों में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेली और सभी मैचों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. IND vs SL: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एमएस धोनी-विराट विराट को इस मामले में छोड़ा पीछा

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले मेंश्रेयस अय्यर ने 28 गेंद में 57* रन की पारी के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने धर्मशाला में खेले गए दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंद में नाबाद 74* रन जड़ें थे. तीसरे टी20 में एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस ने 45 गेंद में ताबड़तोड़ नाबाद 73 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर विराट कोहली के बाद लगातार तीन टी20 मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है.

इसके साथ ही टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पूर्व कप्तान विराट कोहली का तीन मैच की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 199 रन बनाए थे. वहीं श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन मैच में तीन अर्धशतक के साथ नाबाद रहते हुए 204 रन जड़ दिए. वो तीन मैच की टी20 सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत की वापसी होगी. मोहाली में होने वाले यह मुकाबला खास है, क्योंकि विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच होगा.