IND vs SL: यहां पढ़ें श्रीलंका दौरे के लिए Rahul Dravid को भारतीय कोच बनाए जाने के बाद Sachin Tendulkar ने कहा
भारत बनाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले सीमित ओवरों के मैच के लिए देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है. द्रविड़ को अहम दौरे के लिए कोच बनाए जानें के बाद खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपना विचार रखा है.
मुंबई, 23 जून: भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले सीमित ओवरों के मैच के लिए देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है. द्रविड़ को अहम दौरे के लिए कोच बनाए जानें के बाद खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपना विचार रखा है.
सचिन तेंदुलकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि, 'देश के कई युवा खिलाड़ियों ने द्रविड़ के साथ काफी समय बिताया है और उनके बीच काफी अच्छा तालमेल है. एक कोच का काम टीम में और ड्रेसिंग रूम में बेहतर माहौल बनाए रखना होता है और द्रविड़ ये काम जरूर करेंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'इस लेवल पर खिलाड़ियों की कोई खास कमजोरी ना हो तो उन्हें कोचिंग की कुछ खास जरूरत नहीं होती. उन्हें पता होता है कि कवर ड्राइव कैसे खेलनी है या फिर आउट स्विंग कैसे डालना है. जब कोई खिलाड़ी जूझ रहा होता है तो फिर वहां पर अनुभव की जरूरत होती है. टीम को पता होता है कि उन्हें क्या करना है.'
बता दें कि टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर मेजबान टीम के साथ क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 जुलाई, दूसरा 14 जुलाई और तीसरा एवं आखिरी 16 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच राजधानी कोलंबो (Colombo) स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- होमखेल ICC WTC Final 2021: शमी ने न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त से रोका, साउदी ने बिगाड़ा भारत का मिजाज
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच T20I सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के भी सभी मैच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. T20I का पहला मुकाबला 21 जुलाई, दूसरा 23 जुलाई और तीसरा 25 जुलाई को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के मैच जहां भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे, वहीं T20I सीरीज के मैच शाम सात बजे से खेले जाएंगे.