IND vs SL ODI Series: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कैसा रहा है तिरुवनंतपुरम में भारत का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया कल तीसरे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया का तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में शानदार रिकॉर्ड रहा है. IND vs SL ODI Series: तीसरे वनडे में टीम इंडिया तोड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाला भारत होगा पहला देश

तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड पर एक नजर

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड उम्दा रहा है. इस मैदान पर अबतक एक ही वनडे मुकाबला खेला गया है. यह मुकाबला टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराया था. ऐसे में इस मैदा पर टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी और श्रीलंका को तीसरे वनडे में हराने उतरेगी.

पिच रिपोर्ट

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकता है. ऐसे में दोनों टीमों के फिरकी गेंदबाजों को यहां काफी फायदा होगा. वहीं मैच के शुरूआत में पिच का थोड़ा लाभ तेज गेंदबाजों को भी होगा. वहीं इस मैदान पर होने वाले मुकाबले में ड्यू भी बड़ी भूमिका निभाएगी. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को अधिक लाभ मिल सकता है. ऐसे में टॉस इस मैदान पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: शुभमन गिल, एचएच पांड्या, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल, कुलदीप शर्मा, उमरान मलिक, एम शमी, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका: पाथुम निसांका, नुवानिडु फर्नांडो, सी असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), डी डी सिल्वा, डब्ल्यू हसरंगा, सी करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, के मेंडिस (विकेटकीपर), लाहिरू कुमारा, के राजिथा.