मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 15 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों देशों के दरम्यान यह मैच तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में होगा. टीम इंडिया गुवाहाटी (Guwahati) और कोलकाता (Kolkata) में खेले गए वनडे मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है. ऐसे में टीम इंडिया की निगाह क्लीन स्वीप करने पर होगी. वहीं मेहमान टीम अंतिम मुकाबला जीतकर श्रृंखला की हैपी एंडिंग करना चाहेगी.
टीम इंडिया अगर तीसरा वनडे जीतने में कामयाब रही तो उसके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. तीसरा मुकाबले जीतते ही टीम इंडिया के नाम वनडे क्रिकेट में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने का कीर्तिमान दर्ज हो जाएगा. इस मामले में रोहित शर्मा की टीम ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगी. U19 Women’s T20 WC 2023 INDW- SAW Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, जानें कब कहां और कैसे देखें मैच
बता दें कि वनडे मैचों में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. ऑस्ट्रेलिया ने 141 वनडे में से न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 मुकाबले जीते हैं. वहीं टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी पर है. 12 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने मेहमानों के खिलाफ 95वीं जीत हासिल की.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अब तक 164 मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 95 वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. इस तरह टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वनडे में किसी एक देश के खिलाफ 95-95 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. टीम इंडिया अगर तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका को वनडे में हराता है तो वह कंगारू टीम का रिकॉर्ड तोड़ देगा.
क्या है रिकॉर्ड
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के अलावा जिन देशों ने किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीते हैं उनमें महज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें ही शामिल हैं. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 155 में 92 वनडे मुकाबले जीते हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 155 में से 87 वनडे मैच जीते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाड़ 143 वनडे में से 80 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.