IND vs SL ODI Series 2024: आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज, यहां जानें कैसा है इस मैदान में भारत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया बनाम श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL, ODI Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) बीच के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) समाप्त हो गई. टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज़ में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. अब टीम इंडिया को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेलनी है. वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया बिल्कुल अलग दिखाई देगी जिसमें कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं. IND vs SL ODI Head To Head: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. केएल राहुल और ऋषभ पंत की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. इस वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी भी नजर आएंगे. हाल ही में इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. विराट कोहली के आंकड़े श्रीलंका की सरजमीं पर काफी कमाल के हैं.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा के अलावा इस सीरीज में दिग्गज विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे. 3 मैचों की इस सीरीज के सभी मैच आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. ऐसे में चलिए इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

दोनों टीमों का इस मैदान पर प्रदर्शन

श्रीलंका ने इस मैदान पर अपने 127 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 78 जीते हैं. श्रीलंका के 8 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस मैदान पर श्रीलंका की टीम को 41 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ टीम इंडिया ने यहां 50 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 26 मैच में जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है. 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है.

टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली का बल्ला इस मैदान पर खूब चला है. इस मैदान पर विराट कोहली ने 11 मैच की 10 पारियों में 4 बार नाबाद रहते गुए 107.33 की औसत से 644 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकला है. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा है. एक्टिव गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने इस मैदान पर 17.35 की औसत से 14 विकेट झटके हैं. इस दौरान कुलदीप यादव की इकॉनमी रेट 4.32 की रही है. कुलदीप यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 का रहा है.

श्रीलंका के इन खिलाड़ियों ने किया है बेहतरीन प्रदर्शन

श्रीलंका के सक्रिय खिलाड़ियों में चरिथ असलंका का बल्ला इस मैदान पर खूब चला है. इस मैदान पर चरिथ असलंका ने 16 मैच की 15 पारियों में 2 बार नाबाद रहते गुए 89.66 की औसत से 642 रन बनाए हैं. इस दौरान चरिथ असलंकाके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. इस मैदान पर चरिथ असलंकाका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है. श्रीलंका के सक्रिय गेंदबाजों में कोई भी गेंदबाज यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने इस मैदान पर 57 वनडे में 75 विकेट झटके हैं.

प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे क्रिकेट के आंकड़े

प्रेमदासा स्टेडियम में 150 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 80 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि 59 मुकाबले दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इस मैदान पर 9 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकला है. प्रेमदासा स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर कुमार संगाकारा (169) के नाम है. इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन वानिंदु हसरंगा 7/19 के नाम दर्ज है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर (375) टीम इंडिया के नाम है. जबकि प्रेमदासा स्टेडियम में सबसे छोटा स्कोर (50) श्रीलंका ने बनाया है.