IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीखों का ऐलान, 18 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे
भारत-श्रीलंका सीरीज (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच सीमित ओवर की सीरीज के नए तारीखों का एलान हो गया हैं. दोनों के बीच पहला वनडे 18 जुलाई को खेला जाएगा. पहले ये सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी. लेकिन श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) और टीम के कम्प्यूटर एनालिस्ट के कोरोना संक्रमित (Coronavirus) होने के बाद शेड्यूल में बदलाव किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को सीरीज के 17 जुलाई से शुरू होने का दावा किया गया था.  SL vs IND: कोच ग्रांट फ्लावर के बाद श्रीलंका टीम के डाटा विश्लेषक GT Niroshan भी हुए कोविड-19 पॉजिटिव

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से सीरीज का शेड्यूल बदलने की गुजारिश की थी, जिसे बीसीसीआई ने मान लिया था. बता दें कि नए शेड्यूल के मुताबिक, दूसरा वनडे 20 और सीरीज का तीसरा वनडे 23 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ टी20 सीरीज की शुरुआत 25 जुलाई से होगी. दूसरा मैच 27 और आखिरी मुकाबला 29 जुलाई को होगा. सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे.

पहले वनडे सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी और अंतिम मुकाबला 25 जुलाई को खेला जाना था. अब पहला वनडे 18 जुलाई और आखिरी मुकाबला 29 जुलाई को होगा. कोरोना के कारण सभी बोर्ड की कमाई पर बुरा असर पड़ा है. टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा मेजबान बोर्ड के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी अभी इंग्लैंड दौरे पर हैं. लेकिन जूनियर खिलाड़ियों को यहां भेजा गया है. राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बना कर भेजा गया हैं.

देखें पूरा शेड्यूल

18 जुलाई - पहला वनडे

20 जुलाई - दूसरा वनडे

23 जुलाई - तीसरा वनडे

25 जुलाई - पहला टी20I

27 जुलाई - दूसरा टी20I

29 जुलाई - तीसरा टी20I

टीम इंडिया- शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.