IND vs SL, CWC 2019: रोहित शर्मा ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लेकिन सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आज अपने क्रिकेट करियर का 27वां शतक लगाते हुए एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने का इतिहास अपने नाम कर लिया है, लेकिन वह सचिन तेंदुलकरद्वारा वर्ल्ड कप 2003 में बनाए गए 673 रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. जी हां वह सचिन के इस रिकॉर्ड से मात्र 26 रन से मात्र चूक गए.

रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज अपने क्रिकेट करियर का 27वां शतक लगाते हुए एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने का इतिहास अपने नाम कर लिया है, लेकिन वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) द्वारा वर्ल्ड कप 2003 में बनाए गए 673 रन के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. जी हां वह सचिन के इस रिकॉर्ड से मात्र 26 रन से चूक गए.

बता दें कि आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (606) (Shakib Al Hasan) को पीछे छोड़ते हुए भी यह उपलब्धि अपने पास रख ली है. जी हां रोहित शर्मा के नाम अब इस वर्ल्ड कप में 647 रन दर्ज है.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: बाबर आजम ने तोडा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड, बनें पाकिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने आज भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए 94 गेदों में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके अलावा रोहित ने आज के एल राहुल के साथ पहले विकेट लिए 30.1 ओवर में 189 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी भी निभाई. जो एक रिकॉर्ड है. बता दें कि आज रोहित शर्मा कासुन रचिथा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में एंजेलो मैथ्यूज के हाथों लपके गए.

Share Now

\