IND vs SL, CWC 2019: रविंद्र जड़ेजा के पहले विकेट की खुशी में संजय मांजरेकर ने उन्हें कहा स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर
संजय मांजरेकर और रविंद्र जड़ेजा (Photo Credits: Twitter and Getty Images)

IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में आज लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में भारतीय टीम का मैच श्रीलंकाई टीम के साथ चल रहा है. आज के मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा हैं.

बता दें कि आज भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को शामिल किया गया है. जडेजा ने भी किसी को निराश नहीं करते हुए अपने पहले ही ओवर की चौथी बॉल पर कुसल मेंडिस स्टम्पिंग करते हुए अपनी पहली सफलता प्राप्त की. इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) कमेंट्री कर रहे थे. जडेजा के पहले विकेट पर मांजरेकर ने भी उनका बड़ाई करते हुए कहा कि वह एक स्ट्रीट-स्मार्ट क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें- रविंद्र जड़ेजा का संजय मांजरेकर को करारा जवाब, कहा- मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में रविंद्र जडेजा को आधा बॉलर और आधा बैट्समैन बताते हुए उन्हें टीम में लिए जाने का विरोध किया था. इसके बाद मांजरेकर की टिप्पणी से नाराज होकर जडेजा ने एक ट्वीट करते हुए उन्हें कड़ा जवाब दिया था.

रविंद्र जडेजा ने लिखा कि, 'मैं अब तक आपसे दोगुने मैच खेल चुका हूं और खेल रहा हूं. दूसरे लोगों ने जो हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए. मैं आपका 'वर्बल डायरिया' बहुत सुन चुका हूं.'