IND VS SL: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए सभी 8 खिलाड़ी पाए गए करोना नेगेटिव
क्रुणाल पांड्या (Photo Credits: Instagram)

कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) दौरे पर गई टीम इंडिया (India) के लिए अच्छी खबर आई है. सभी भारतीय क्रिकेटर्स की आरटीपीसीआर टेस्‍ट (RT-PCR Test) की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के अलावा अन्‍य सभी नेगेटिव पाए गए हैं. क्रुणाल के भी संपर्क में आए आठ भारतीय खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. क्रुणाल पंड्या कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज होने वाले दूसरे टी20 (T20) मैच को स्थगित करना पड़ा. IND vs SL: क्रुणाल पांड्या के संपर्क में आए भारतीय दल के सभी 8 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अब दूसरा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा. इसके बाद गुरुवार को दोनों टीमें आर प्रेमदास स्‍टेडियम में ही सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलेंगी. क्रुणाल पांड्या सीरीज से बाहर हो गए. उन्हें खांसी और गले में दर्द है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 27 जुलाई को होना था जो अब 28 जुलाई को होगा. मैच से पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें क्रुणाल पंड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. क्रुणाल पंड्या सीरीज से बाहर हो गए हैं और अब उन्हें श्रीलंका में रहकर ही अपना क्वारंटीन पूरा करना होगा. ऐसे में वह टीम के साथ वापस नहीं लौट सकेंगे.

श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत क्रुणाल पांड्या 30 जुलाई को टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के साथ भारत नहीं लौट सकेंगे. उन्हें अनिवार्य पृथकवास पूरा करके नेगेटिव आरटीपीसीआर का इंतजार करना होगा. भारत ने इस सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया था और इसकी वजह से उसके पास 1-0 की बढ़त हासिल है.

श्रीलंका को पहले टी 20 में टीम इंडियन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पहले टी 20 में क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी और 16 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. इसके अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 3 रन बनाए थे.  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवरों में 126 रनों पर ऑलआउट हो गई. अब बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे.