मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 18 जुलाई को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. वनडे सीरीज (ODI Series) के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) भी खेली जाएगी. टी-20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत 25 जुलाई से होगी. वनडे और टी-20 सीरीज के सभी 6 मैच कोलंबो (Colambo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. श्रीलंकाई खेमे में दो सदस्य कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए गए थे इसलिए शेड्यूल को आगे बढ़ाया गया हैं. IND vs SL: भारत-श्रीलंका सीरीज की नई तारीखों का ऐलान, 18 जुलाई को खेला जाएगा पहला वनडे
बता दें कि शेड्यूलके बाद अब वनडे और टी20 मैचों के समय में भी बदलाव किए गए हैं. इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी. तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे. पहले ये मैच दोपहर 2:30 बजे से होने थे, अब ये आधे घंटे की देरी से शुरू होंगे. पहला वनडे रविवार को दोपहर 2:30 बजे शुरू होने की बजाए अब 3 बजे से शुरू होगा.
#SLvIND pic.twitter.com/LQSJT5tDmM
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 12, 2021
टी-20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. पहले ये मैच शाम 7 बजे से होने थे. भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे और राहुल द्रविड़ को हेड कोच नियुक्त किया गया है. सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों इंग्लैंड में हैं. 4 अगस्त से इंडिया के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा.
भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
वनडे सीरीज
पहला वनडे- 18 जुलाई : कोलंबो (दोपहर 3 बजे)
दूसरा वनडे- 20 जुलाई : कोलंबो (दोपहर 3 बजे)
तीसरा वनडे- 23 जुलाई : कोलंबो (दोपहर 3 बजे)
टी20 इंटरनेशनल सीरीज
पहला टी20- 25 जुलाई : कोलंबो (रात 8 बजे)
दूसरा टी20- 27 जुलाई : कोलंबो (रात 8 बजे)
तीसरा टी20- 29 जुलाई : कोलंबो (रात 8 बजे)
भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया