IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 महामुकाबला आज, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज धर्मशाला (Dharmshala) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मुकाबला सात विकेट से जीता था. ऐसे में अब टीम इंडिया की निगाहें टी20 सीरीज (T20 Series) की तरह ही क्लीन स्वीप पर होंगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसके लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. IND vs SL 3rd T20: आज होगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया ने धर्मशाला में खेले गए दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर लगातार तीसरी टी20 सीरीज पर कब्ज़ा किया हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया ने एक भी टी20 मुकाबला नहीं गंवाया है और लगातार 10 मैच में जीत दर्ज की है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-

आवेश खान

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका मिल सकता हैं. तीसरे टी20 मुकाबले में आवेश खान पर सबकी निगाहें टिकी होगी. आवेश खान घातक गेंदबाज हैं. आवेश खान अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीनें छुड़ा सकते हैं.

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. पहले ही मुकाबले में बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए. श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैच में बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. बिश्नोई ने अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में भी रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी की थी. नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिश्नोई को 4 करोड़ में खरीदकर उनकी अहमियत बयां कर दी. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले रवि बिश्नोई कोहराम मचा सकते हैं.

श्रेयस अय्यर

टी20 में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड बहुत बढ़िया हैं. श्रेयस का स्ट्राइक रेट भी 132 से भी ज्यादा का है. टी20 इंटरनेशनल में इस बल्लेबाज ने 5 अर्धशतक जड़ चुके है. श्रीलंका के खिलाफ दोनों मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने जबरजस्त अर्धशतक जड़ा हैं. श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आज के मुकाबले में अगर श्रेयस अय्यर का बल्ला जला तो कोहराम मचा देंगे.

दासुन शनाका के नेतृत्‍व में श्रीलंकाई टीम अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6: 30 बजे होगा और मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.