IND vs SL 3rd T20: तीसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल
भारत ने पांच विकेट पर 132 रन बनाये (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच जारी तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला (T20 Series) का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला आज कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में 8 बजे से खेला जाएगा. आज मुकाबले में जो टीम जीत दर्ज करने में कामयाब होगी उसका सीरीज पर कब्जा होगा. लेकिन तीसरे टी 20 मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा हैं. इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का खेलना संदिग्ध है. सीरीज के दूसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए हैं.  IND vs SL: दूसरे T20I मुकाबले में Shikhar Dhawan के पास विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ने का मौका, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि मैच के अंतिम पलों में एक कैच लेने के प्रयास में उनके बाएं हाथ में चोट लगी थी. नवदीप सैनी के चोटिल होने के बाद अब उनकी जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की संभावना है. इससे पहले क्रुणाल पांड्या समेत 8 खिलाड़ी पहले ही टी20 सीरीज के अंतिम दो मैचों से बाहर हो गए थे. फिलहाल दोनों टीमें इस सीरीज में 1-से बराबरी पर चल रही हैं. दूसरे टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, देवदत्त पडिक्कल और चेतन सकारिया ने डेब्यू किया था.

अर्शदीप सिंह ने आईपीएल के 14वें सीजन के पहले फेज में पंजाब किंग्स की ओर से बढ़िया प्रदर्शन किया था. दूसरे मैच के साथ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले चेतन सकारिया अपनी गेंदबाजी से कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके. सकारिया ने 3.4 ओवर में 34 रन खर्चे और एक विकेट लिया.

बुधवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को श्रीलंका के हाथों बेहद ही रोमांचक मैच में हार झेलनी पड़ी. टी20 सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया को मात खानी पड़ी.  श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के पांच नेट बॉलर्स हैं, उनमें अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, साई किशोर और सिमरजीत सिंह का नाम शामिल है.