IND vs SL 3rd T20 Live Update: सूर्यकुमार यादव ने खेली विस्फोटक पारी, टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने रखा 229 रन का विशाल लक्ष्य

आखिरी ओवर में करुणारत्ने की गेंदों पर सुर्यकुमार और अक्षर ने 12 रन बनाए, जिससे भारत 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 228 रन बनाए. सूर्यकुमार सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 51 गेंदों में 112 रन और अक्षर चार चौके की मदद से 9 गेंदों में 21 नाबाद रन बनाए. अब श्रीलंका को 229 रनों की आवश्यकता है.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: ICC/Twitter)

राजकोट: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) (112 नाबाद) की तूफानी पारी की वजह से सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में शनिवार को खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टी20 मुकाबले में भारत (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 229 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 228 रन बनाए. IND vs SL 3rd T20 Live Update: सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी, टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 229 रनों का टारगेट

श्रीलंका की ओर से दिलशान मधुशंका ने दो विकेट चटकाए. वहीं, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा और कसुन राजिथा ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 53 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (1) के आउट होने के बाद, राहुल त्रिपाठी (35) ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए, लेकिन वह करुणारत्ने की गेंद पर कैच में आउट हो गए. वहीं, दूसरे छोर पर शुभमन गिल ने अच्छे टच में नजर आए.

चौथे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने भी अपने अंदाज में धुआंधार बल्लेबाजी की और भारत को 10 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया. इसके साथ ही उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. गिल और सूर्यकुमार ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से 14 ओवर में ही भारत को 150 के पार पहुंचा दिया. लेकिन अगले ओवर में हसरंगा ने गिल (46) को बोल्ड कर भारत को 163 रन पर तीसरा झटका दिया. इसके साथ ही उनके और सूर्यकुमार के बीच 53 गेंदों में 111 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

पांचवें नंबर आए कप्तान हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार का ज्यादा देर साथ नहीं दे सके और वह 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे 15.5 ओवर में भारत ने 174 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया. इसके बाद, दीपक हुड्डा (4) भी आते ही मदुशंका की गेंद पर हसरंगा को कैच दे बैठे. इस बीच, सूर्यकुमार ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए 45 गेंदों में टी20 करियर का तीसरा शतक पूरा किया.

आखिरी ओवर में करुणारत्ने की गेंदों पर सुर्यकुमार और अक्षर ने 12 रन बनाए, जिससे भारत 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 228 रन बनाए. सूर्यकुमार सात चौके और नौ छक्कों की मदद से 51 गेंदों में 112 रन और अक्षर चार चौके की मदद से 9 गेंदों में 21 नाबाद रन बनाए. अब श्रीलंका को 229 रनों की आवश्यकता है.

Share Now

\