Ind vs SL 3rd ODI: अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह ढही, जीत के लिए श्रीलंका को दिया 226 रन का लक्ष्य
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R Premadasa International Cricket Stadium) में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवरों में 225 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 47 ओवरों में 226 रन बनाने होंगे. भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौका की मदद से 49 रन बनाए. IND vs SL 3rd ODI: कोलंबो में तेज बारिश ने रोका मैच, भारत का स्टोर 147/3

पृथ्वी शॉ के अलावा टीम के लिए संजू सैमसन ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौका और एक छक्के की मदद से  46 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान शिखर धवन 13 और मनीष पांडे 11 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. हार्दिक पंड्या लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे और 19 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 40 रनों के निजी स्कोर पर अखिला धनंजया का शिकार हो गए.

बता दें कि भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैच में जीत चुकी है और सीरीज पर कब्जा भी कर लिया हैं. भारतीय टीम में 6 बदलाव किए गए. पदार्पण कर रहे पांच खिलाड़ियों के साथ-साथ नवदीप सैनी भी टीम में शामिल हैं. संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर को डेब्यू कैप सौंपी गई.

बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई. भारत ने आखिरी 7 विकेट 68 रन पर गंवा दिए. कृष्णप्पा गौतम 2 रन और नीतीश राणा को 7 रन पर आउट हुए.

श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजय और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. दुष्मंथा चमीरा ने दो विकेट लिए. इसके अलावा चमिका करुणारत्ने और दासुन शनाका को एक-एक विकेट मिला.