IND VS SL 3rd ODI: टॉस जीतते ही कप्तान शिखर धवन ने ऐसे मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल
शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया हैं. टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी शिखर धवन कुछ इसी अंदाज में नजर आए. शिखर धवन जैसे ही टॉस जीते वैसे ही उन्होंने जश्न बनाए. IND VS SL 3rd ODI LIVE: भारत ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, इन 5 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

बता दें कि पहले दो मुकाबलों में शिखर धवन ने टॉस गंवाया था लेकिन तीसरे वनडे में वो जैसे ही टॉस जीते उन्होंने अपने ही अंदाज में 'थाई फाइव' जश्न मनाया.  शिखर धवन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस को बड़ा पसंद भी आ रहा हैं. भारत ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. सीरीज में पहली बार भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला. धवन के इस खास अंदाज को देखकर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भी जोर से हंसने लगे.

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारत ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया. भारत की ओर से 5 नए खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. टीम इंडिया की ओर से आज संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, के गौतम और राहुल चाहर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की.

वनडे सीरीज पर भारत ने पहले ही कब्जा कर लिया हैं. इस सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीता. जबकि दूसरे मैच में दीपक चाहर के शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत टीम इंडिया ने एक रोमांचक मैच को 3 विकेट से जीता. आज टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप करने का एक अच्छा मौका होगा.

भारत की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, संजू सैमसन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नीतीश राणा, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.