IND vs SL 2nd Test Day 2: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान ने श्रेयस अय्यर की पारी को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मैच आज से बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. आज मैच का दूसरा दिन हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 30 ओवरों में छह विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर श्रीलंका की पूरी टीम 35.4 ओवर में महज 109 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिल गई हैं.

बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जबरजस्त पारी खेली. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने श्रेयस अय्यर की पारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इरफान पठान ने कहा है कि श्रेयस अय्यर की इस पारी में पूरी तरह से एक क्लास था. IND vs SL 2nd Test Day 2: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

बेंगलुरू में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है. यही वजह है कि गेंदबाजों को पहले दिन काफी मदद मिली और उसका असर भी देखने को मिला. पहले दिन कुल मिलाकर 16 विकेट गिर गए. श्रेयस अय्यर ने इस पिच पर श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 98 गेंद पर 92 रनों की शानदार पारी खेली. अय्यर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 4 छक्के अपनी पारी में लगाए. जिसकी वजह से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

इरफान पठान ने कहा कि इस पारी में वो क्लास देखने को मिला। श्रेयस अय्यर का फुटवर्क बेहतरीन था, जो आगे भी जा रहा था और पीछे भी जा रहा था. ये एक जबरदस्त पारी थी और श्रेयस ने अपनी इस पारी से काफी प्रभावित किया हैं. टर्निंग ट्रैक पर हमेशा इस तरह की पारियां देखने को नहीं मिलती हैं. श्रेयस अय्यर की पारी में कंट्रोल था क्योंकि उन्हें पता था कि क्या करना है. उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले. जितनी बार आप इस पारी को देखेंगे उतना ही मजा आएगा.