IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. उधर श्रृंखला में बने रहने के लिए श्रीलंका को यह मैच हर हाल में जीतना है. पुणे में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (T20 Series) में जीत के साथ शुरुआत की है. टीम इंडिया ने मुंबई (Mumbai) में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज दूसरा टी20 मुकाबला पुणे (Pune) में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा. आज के मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. उधर श्रृंखला में बने रहने के लिए श्रीलंका को यह मैच हर हाल में जीतना है. पुणे में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी. IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर
टीम इंडिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट में अबतक कुल 27 मैचों में आमने सामने हुई हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 18 बार श्रीलंका को हराया हैं. 8 बार श्रीलंका की टीम भारत को हारने में सफल रही. एक मैच बेनतीजा रहा. अंतिम बार भारत और श्रीलंका टीम एशिया कप में आमने सामने हुई थी, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में युजवेंद्र चहल (45) घर में 50 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं.
ईशान किशन (45) को तीनों फॉरमेट में 50 छक्के पूरा करने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव (1415) को 1500 रन पूरे करने के लिए 85 रनों की जरूरत है.
सूर्यकुमार यादव (5457) को 5500 टी20 रन पूरे करने के लिए 43 रन और चाहिए.
दासुन शनाका (48) को तीनों फॉरमेट में 50 विकेट हासिल करने के लिए दो विकेट की जरूरत है.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुसल मेंडिस (46) 50 छक्के लगाने से चार छक्के दूर हैं.
वाशिंगटन सुंदर (46) को तीनों फॉरमेट में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए चार विकेट की जरूरत हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युजवेंद्र चहल (87) को भुवनेश्वर कुमार (90) को पीछे छोड़ने और टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनने के लिए चार स्केल की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल को श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एडम ज़मापा (21) जी पीछे छोड़ने के लिए 2 विकेट चाहिए.
टी20 क्रिकेट में वान्निन्दु हसरंगा को 500 रन पूरे करने के लिए 6 रनों की आवश्यकता है.