IND vs SL, 2nd T20 Stats And Record Preview: सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली. श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.2 ओवर में महज 170 रन बनाकर सिमट गई.
IND vs SL 2nd T20 Stats And Record: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का दूसरा मुकाबला आज पल्लेकेले (Pallekele) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. फिलहाल तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत 1-0 से आगे हैं. ऐसे में दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया सीरीज पर कब्ज़ा जमाने के इरादे से उतरेगी. वहीं घरेलु टीम के लिए करो या मरो का मैच है. अगर लंकाई टीम यह मुकाबला हार जाती है तो सीरीज से भी हाथ से चली जाएगी.
आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी. जबकि हेड कोच गौतम गंभीर की ये पहली असाइनमेंट है. अब श्रीलंका टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव से डरी हुई है. सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ भले ही अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड के बेहद करीब आ चुके हैं. IND vs SL 2nd T20I 2024 Preview: भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में वापसी करना चाहेगा श्रीलंका, यहां जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 20 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि श्रीलंका को 9 मैचों में जीत मिली है. वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.
पहले मुकाबले का हाल
पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया हैं. पहले टी20 मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 213 रन बनाई.
टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली. श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 19.2 ओवर में महज 170 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 79 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज आलराउंडर दासुन शनाका को 1500 रन तक पहुंचने के लिए 44 रनों की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दिनेश चंडीमल को 100 चौके तक पहुंचने के लिए 10 चौकों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज महेश थीक्षाना को 50 विकेट पूरे करने के लिए 5 विकेट की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज दिनेश चंडीमल को 5000 रन तक पहुंचने के लिए 54 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के कप्तान चैरिथ असलांका को 2500 रन तक पहुंचने के लिए 30 रनों की दरकार है.