मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चहर (Deepak Chahar) ने हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी. चहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 82 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए थे और भारत को 3 विकेट की यादगार जीत दिलाई थी. दीपक चहर ने इस पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. ICC T20 World Cup 2021: T20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड की टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इस मैच में दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार के बीच 8वें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई थी. भुवी ने 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दीपक चहर का साथ दिया. दूसरे वनडे में मेजबान टीम श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए थे. दीपक चहर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 82 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए और भारत को जीत दिलवाई थी.
दीपक चहर कि मुझे दूसरे वनडे में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और मैं उसका उपयोग कर सका. जब मैं तैयार हो रहा था जब देखा कि विकेट गिर रहे हैं और अगला नंबर मेरा है. मैंने मैच जीतने के बारे में नहीं सोचा था. मैं बस लास्ट ओवर तक बल्लेबाजी करने के बारे में सोचा था. हम मैच को और करीब ले जाना चाहते थे और एक बार मैच करीब आ जाएगा तो कुछ भी हो सकता है.
बता दें कि जिस समय दीपक चहर बल्लेबाजी करने आए तब भारत ने सूर्यकुमार यादव के रूप में छठा विकेट गंवा दिया था. टीम इंडिया को जीत के लिए 116 रनों की जरूरत थी. चहर ने पहले स्कोरबोर्ड को चलाए रखा और कुछ समय के बाद अपने स्ट्रोक्स खेलना शुरू किए थे.
चहर ने कहा कि मुझे याद है कि मैंने फुलटॉस को भी डिफेंड किया था. मैंने उस मैच में स्थिति के हिसाब से खेलने की कोशिश की थी. उस मैच में मैंने सबसे कमजोर गेंदबाज के खिलाफ जोखिम उठाया था. श्रीलंका के हसरंगा और चमीरा शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. मैंने सोच लिया था कि उनकी गेंदों पर आराम से खेलूंगा और अन्य गेंदबाजों को निशाना बनाऊंगा.
दीपक चहर ने बताया कि मेरी इस पारी के बाद एमएस धोनी ने मुझे मैसेज किया था. चहर ने खुलासा किया कि उस पारी के बाद माही भाई ने मुझे मेरी बल्लेबाजी के लिए मैसेज किया था. धोनी ने मैसेज में लिखा था कि बहुत अच्छा खेला. तो मेरे लिए वह शानदार पल था.
दीपक चहर ने बताया कि एमएस धोनी ने उन्हें सीएसके में उनकी बल्लेबाजी के कारण ही चुना था. हाल में टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन हुआ हैं और दीपक चहर को टीम में जगह नहीं मिली है. उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रखा गया है.