IND vs SL 1st Test Day 3: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन हैं. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा( Ravindra Jadeja) ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा. रविंद्र जडेजा ने 228 गेंद में 175 रन की नाबाद पारी खेली और भारतीय टीम को 8 विकेट पर 574 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. अपनी इस पारी के दौरान रविंद्र जडेजा ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी के कई टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम किए. IND vs SL 1st Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म, श्रीलंका का स्कोर 108/4, भारतीय गेंदबाजों ने मैच में बनाई पकड़

बता दें कि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इसी क्रम पर बैटिंग करते हुए साल 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ 163 रन की पारी खेली थी. लेकिन रविंद्र जडेजा मोहाली के मैदान पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने के मामले में शिखर धवन और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मोहाली के मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 179 रन की पारी खेली थी.

बतौर आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार से ज्यादा रन और 400 से ज्यादा विकेट लेने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने ताका रविंद्र जडेजा के नाम 248* मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में 5,107 रन और 469 विकेट हो गए हैं. वहीं कपिल देव ने 356 मैच में 9,031 रन बनाए और 687 विकेट चटकाए थे.

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम मोहाली में 175* रन की नाबाद पारी खेलने के साथ ही दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स की खास सूची में भी दर्ज हो गया है. जडेजा टेस्ट क्रिकेट में दो सौ से ज्यादा विकेट लेने और 175 या उससे अधिक रन की पारी खेलने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. रविंद्र जडेजा से पहले वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, पाकिस्तान के वसीम अकरम, दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड इयान बॉथम, ऑस्ट्रेलिया के जेसन गेलेस्पी ही ये खास उपलब्धि हासिल कर सके हैं. इस सूची में शामिल होने वाले जडेजा पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.