IND vs SL 1st Test Day 1: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ किसी भी हालत में 2-0 से जीतनी होगी टेस्ट सीरीज, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला मोहाली (Mohali) में आईएस बिंद्रा स्टेडियम (IS Bindra Stadium) में खेला जा रहा हैं. टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का सफाया करना चाहेगी. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हर हाल में 2-0 से जीतनी ही होगी, नहीं तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता हैं. Virat Kohli 100 Test: 100वें टेस्ट मैच के मौके पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को भेंट की स्पेशल कैप (देखें तस्वीरें)

श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए अच्छे प्वाइंट्स मिलेंगे. फ़िलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया पांचवें स्थान पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को ये सीरीज किसी भी हालत में जीतनी होगी.

पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के साथ ये अनहोनी दोहराना नहीं चाहेंगे. हाल ही हुए न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका पर टी20 सीरीज जीत के साथ टीम इंडिया के लिए सफेद गेंद के मैचों में एक सफल कप्तान बनने के बाद, रोहित शर्मा के लिए नई चुनौती टेस्ट क्रिकेट में सफलता को दोहराने की है. साल 2012 में इंग्लैंड के हाथों मिली 1-2 की हार के बाद से टीम इंडिया घरेलू टेस्ट में कभी नहीं हारी है और श्रीलंका के खिलाफ अपनी लय बढ़ाने की उम्मीद कर रही होगी.

ये मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच हैं. विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया हैं. विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 99 टेस्ट मैचों में 7962 रन बनाने का रिकॉर्ड है, जिसमें 7 दोहरे शतक और 27 शतक शामिल हैं.