IND vs SL 1st T20: इन भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में बनाए हैं सर्वाधिक रन
शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: श्रीलंका (Sri lanka) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) जीतने के बाद अब टीम इंडिया (India) की निगाहें टी20 सीरीज (T20 Series) पर हैं. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला आज कोलंबो में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारत के पास एक शानदार बल्लेबाजी क्रम है और ये सभी बल्लेबाज इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने की कोशिश करेंगे. How to Watch IND vs SL 1st T20: भारत-श्रीलंका का पहला T20 आज, जानिए कहां और कैसे देखें मैच

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 19 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें से 13 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं श्रीलंका मात्र 5 मैच ही जीत पाई है. एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ है. ऐसे में भारत का पड़ला भारी हैं. श्रीलंका के खिलाफ कई भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है.

इन बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में बनाए हैं सर्वाधिक रन

शिखर धवन

श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई हैं. धवन का श्रीलंका के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड भी अच्छा है. इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 में 9 मैचों में 136.96 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं.

केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं. इस लिस्ट में केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल को टी20 के खतरनाक बल्लेबाज हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों में काफी बेहतरीन खेल दिखाया है. राहुल के नाम श्रीलंका के खिलाफ 8 मैचों में 141.14 के स्ट्राइक रेट से 295 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं.

विराट कोहली

विराट कोहली भी फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. कोहली तीनों ही प्रारूपों में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. टी20 में विराट ने श्रीलंका के खिलाफ 7 मैचों की 6 पारियों में 140.66 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं.