IND vs SL 1st T20: आज होगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चहर चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. दीपक चहर के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसके अलावा अक्षर पटेल भी पूरी सीरीज मिस करेंगे, जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विश्राम दिया गया है.

टीम इंडिया और श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैच की सीरीज (T20 Series) का आगाज आज यानी गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होने जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने तेज गेंदबाज दीपक चहर (Deepak Chahar) और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के चोटिल होने के बाद अंतिम एकादश के चयन की समस्या बनी हुई है. IND vs SL 1st T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चहर चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. दीपक चहर के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसके अलावा अक्षर पटेल भी पूरी सीरीज मिस करेंगे, जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को विश्राम दिया गया है. इन तीनों दिग्गजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उपलब्ध नहीं थे.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल में अबतक 22 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को अबतक 14 मुकाबलों में हराया है, वहीं श्रीलंका ने टीम इंडिया को 7 टी20 में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 1 मैच ड्रा रहे हैं.

मैच                                22

टीम इंडिया                 14

श्रीलंका                        07

ड्रा                                 01

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 26 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 6:30 बजे होगा. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे 27 फरवरी को खेला जाएगा.

टी20 मैचों की सीरीज

पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ

दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला

तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका

पाथुम निसानका, दानुष्का गुणतिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मांता चमीरा, महेश थीकशाना, जेफरी वेंडरसे और लाहिरू कुमारा.

Share Now

\