IND Vs SL 1st ODI: पहले वनडे में सूर्याकुमार यादव का डेब्यू करना तय, इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

कप्तान शिखर धवन ने सूर्याकुमार यादव के डेब्यू के बारे में जानकारी दी है. शिखर धवन ने कहा कि सूर्याकुमार यादव को पहले वनडे में डेब्यू का मौका दिया जाएगा. विराट कोहली की अनुपस्थिति में सूर्याकुमार यादव टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज होने जा रहा है. सीनियर खिलाड़ियों गैर मौजूदगी में टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे के लिए आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है. पहले वनडे में इंडिया की तरफ से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का वनडे में डेब्यू करना तय हैं. सूर्यकुमार यादव ने टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू कर लिया हैं.  IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिल सकती हैं जगह

कप्तान शिखर धवन ने सूर्याकुमार यादव के डेब्यू के बारे में जानकारी दी है. शिखर धवन ने कहा कि सूर्याकुमार यादव को पहले वनडे में डेब्यू का मौका दिया जाएगा. विराट कोहली की अनुपस्थिति में सूर्याकुमार यादव टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. सूर्यकुमार यादव के पास भी खुद को साबित करने का ये बढ़िया मौका हैं.

बता दें कि सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड में अपनी जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा. हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान धवन किन युवा खिलाड़ियों को पहले मैच में मौका देते हैं. स्पिन गेंदबाजों के मददगार माने जानी वाली श्रीलंका की पिचों पर धवन तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

सूर्याकुमार यादव की बात करें तो यादव ने अब तक 108 आईपीएल मुकाबलों में करीब 30 के औसत और 135 के स्ट्राइक रेट के साथ 2197 रन बनाए हैं. सूर्याकुमार आईपीएल में 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं और कई मैच जीताऊ पारियां भी खेली हैं.

वनडे सीरीज के पहले मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन डेब्यू कर सकते हैं. संजू नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. संजू सैमसन और सूर्याकुमार के अलावा किसी और नए खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना बेहद कम है.

भारत का संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

New Zealand vs Sri Lanka, T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और श्रीलंका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के अहम आकंड़ें

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Preview: पहले टी20 में न्यूजीलैंड को कांटे की टक्कर देने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बनाए 3 विकेट खोकर 88 रन, मार्को जानसन ने चटकाए दो विकेट; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

\