How to Watch IND vs SL 1st ODI: भारत-श्रीलंका का पहला वनडे आज, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल, कहां और कैसे देखें मुकाबले

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. बारिश के कारण टॉस भी काफी अहम होगा. पिछले साल हुए मुकाबलों में श्रीलंका सिर्फ एक ही मुकाबला जीती थी, जबकि भारत ने तीन मैच जीते हैं. भारत के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं. ऐसे हालात में भारतीय युवाओं को श्रीलंकामें अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलेगा.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Instagram/shikhardofficial)

मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज आज से होने जा रहा है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पहला वनडे मैच खेलने कोलंबो (Colombo) में मैदान पर उतरेगी. मुकाबला दोपहर 3 बचे से शुरू होगा. हर किसी की नजर इस मुकाबले पर है. मगर इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है.  Ind vs Sl 2021: टीम इंडिया से टक्कर लेने से पहले श्रीलंका को लगा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. बारिश के कारण टॉस भी काफी अहम होगा. पिछले साल हुए मुकाबलों में श्रीलंका सिर्फ एक ही मुकाबला जीती थी, जबकि भारत ने तीन मैच जीते हैं. भारत के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं. ऐसे हालात में भारतीय युवाओं को श्रीलंकामें अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलेगा.

शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ ओपनिंग करेंगे. इस साथ सूर्युकमार यादव और संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है. श्रीलंका दौरे पर धवन नया इतिहास रचेंगे. वे पहली बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने जा रहे हैं. अब तक भारत के लिए वनडे में 24 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं. धवन भारतीय टीम की कमान संभालने वाले 25वें खिलाड़ी बनेंगे.

श्रीलंका की बात करें तो दासुन शनाका के हाथों में वनडे सीरीज की कमान दी गई हैं. कई सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में इस टीम पर बेहतर प्रदर्शन करना और खुद को साबित करने का दवाब होगा. श्रीलंकाई टीम हाल ही में इंग्लैंड में खेलकर आए है जबकि भारतीय टीम आईपीएल में खेलने के बाद अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं खेली है.

कैसे और कहा देखें

सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले वनडे सीरीज का टेलीकास्ट राइट्स है. डीडी स्पोर्ट्स इन मुकाबलों का फ्री टेलीकास्ट करेगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है.

संभावित एकादश

श्रीलंका

अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), पथुम निसंका, धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसारंगा, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन.

भारत :

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.

Share Now

\