मुंबई: आज आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत (India) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच सुपर 12 राउंड का मुकाबला दुबई (Dubai) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. टीम इंडिया तीन मैचों से दो मैच गंवाने के बाद ग्रुप बी की अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और उसके लिए यह मैच बड़े अंतर से जीतना जरूरी है. IND vs SCO, ICC T20 WC 2021 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें भारत और स्कॉटलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है. टीम इंडिया अगर ये मैच भी हार गई, तो टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो बड़े बदलाव किए थे. विराट कोहली ने आर अश्विन को टीम में शामिल किया था और अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में टीम इंडिया कोई भी बदलाव नहीं करेगी.
स्कॉटलैंड के साथ होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी का भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं नंबर 3 के लिए कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे हैं. चौथे नंबर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता हैं.
मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है. आलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक और मौका मिल सकता है. वहीं नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उतरेंगे. अगर जडेजा बल्लेबाजी से टीम में योगदान देते हैं, तो टीम एकदम अच्छी लय में रहेगी.
गेंदबाज भी अब तक कुछ कमाल नहीं कर सके हैं. तेज गेंदबाजों की बाते करें तो शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को जगह दी जाएगी. बुमराह के बारे में बात करें तो वो डेथ ओवर में दुनिया के सबसे तगड़े गेंदबाज हैं. ऑफ स्पिनर आर अश्विन पर सबकी निगाहें होंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:-
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह
स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफ्यान शरीफ, एलेस्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील.