Ind vs SA Under 19 World Cup 2022, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. जालंधर में जन्मे बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह से काफी उम्मीदें है.
मुंबई: अंडर19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का आगाज शुक्रवार से हो गया हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज (West Indies) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला गया. इस बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज में हो रहा हैं. आज बड़ा मुकाबला हैं. आज टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. भारतीय प्रशंसकों की नजरें यश धुल (Yash Dhul) की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 टीम के पहले मुकाबले पर टिक गई हैं. टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम टीम इंडिया को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड (Ireland) और युगांडा (Uganda) के साथ जगह मिली है. Ind vs SL U19 Asia Cup Final, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां यश धुल के हाथों में है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई जॉर्ज वान हीर्डेन कर रहे हैं. स रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच मुकाबला गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है हालांकि शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है. भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. जालंधर में जन्मे बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह से काफी उम्मीदें है.
टीम इंडिया-दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
अंडर 19 क्रिकेट में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब तक 22 वनडे खेल चुकी हैं जिनमें से 16 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है जबकि दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 6 मुकाबले जीत सका है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 7 बार भिड़ी हैं जिनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 4 जीते हैं. यहां अफ्रीकी ने भारत से एक मैच ज्यादा जीता है.
टीम इंडिया का शेड्यूल
15 जनवरी : टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना
19 जनवरी : टीम इंडिया बनाम आयरलैंड, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
22 जनवरी : टीम इंडिया बनाम युगांडा, ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद
संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारत अंडर-19: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (सी), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे, रवि कुमार, गर्व सांगवान, आराध्या यादव (डब्ल्यूके), विक्की ओस्तवाल.
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19: जॉर्ज वान हीर्डेन (कप्तान), लियाम एल्डेर, मैथ्यू बोस्ट, डेवाल्ड ब्रेविस, माइकल कोपलैंड, एथान कनिंघम, वेलेंटाइन किटिमे, वेना मफाका, गेरहार्ड मारी, फाइवे मयांडा, एंडिले सिमेलेन.