मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए तैयार है.जिसकी शुरुआत सेंचुरियन (Centurion) में 26 दिसम्बर से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. IND vs SA Test Series: 26 दिसंबर से खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला, टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
अब तक टीम इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया नया इतिहास रचना चाहेगी. हालांकि, साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया को कड़ी चुनौती मिल सकती है. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान थे. हालांकि, टेस्ट सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई हैं.
सेंचुरियन में विराट कोहली के नाम दर्ज है शतक
बता दें कि साल 2018 में टीम इंडिया जब साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी. तब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया था. उस दौरे पर टीम इंडिया की कमान विराट कोहली के ही हाथों में थीं. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 217 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली के 153 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 307 रन बनाए थे. ऐसे में पहले टेस्ट में सबकी निगाहें एक बार फिर 'किंग' कोहली पर होगी.
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रा हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, ट्रेस्टन स्टब्स, काइल वैरेनी, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा.













QuickLY