IND vs SA Test Series: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन, महज इतने मुकाबलों में ही मिली जीत
टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका का दौरा टीम इंडिया 9वीं बार कर रही है. इस दौरान टीम इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर 31 सालों में अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अब दो मैचों की सीरीज को हरहाल में जीतना चाहेगी.
मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए तैयार है.जिसकी शुरुआत सेंचुरियन (Centurion) में 26 दिसम्बर से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. IND vs SA Head To Head In Test: 26 दिसंबर से खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला, टेस्ट सीरीज में किसका पड़ला भारी; यहां देखें हेड टू हेड आंकड़ें
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रा हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है.
टेस्ट सीरीज के लिए अफ्रीका का दौरा टीम इंडिया 9वीं बार कर रही है. इस दौरान टीम इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर 31 सालों में अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अब दो मैचों की सीरीज को हरहाल में जीतना चाहेगी.
बता दें कि साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने अब तक आठ टेस्ट सीरीज खेली है. इस दौरान टीम इंडिया को इन आठ सीरीज में से सात सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया महज एक बार साल 2010-11 में यहां सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रही थी.
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में टीम इंडिया का कुछ ऐसा रहा रिकॉर्ड
क्रिसमस के अगले दिन शुरू होने वाले टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच को बॉक्सिंग-डे के नाम से भी पहचाना जाता है. इस दिन पहली बार साल 1950 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. इसके बाद फिर साल 1980 से वर्ल्ड क्रिकेट में बॉक्सिंग-डे के दिन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने टेस्ट मैच खेलना जारी रखा.
टीम इंडिया ने भी इन दोनों देशों के दौरों के दौरान बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जिसमें उनका कुछ खास रिकॉर्ड अब तक देखने को नहीं मिला है. टीम इंडिया ने अबतक कुल 16 बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेले हैं, जिसमें सबसे पहले उन्होंने साल 1985 में खेला था. टीम इंडिया ने 4 बार बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है, जबकि 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा तो वहीं 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.
टीम इंडिया के अब तक बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैचों में खेले गए मैच के रिजल्ट:
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 1985 (मैच ड्रॉ)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 1991 (ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता)
साउथ अफ्रीका बनाम टीम इंडिया- साल 1992 (साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत हासिल की)
साउथ अफ्रीका बनाम टीम इंडिया- साल 1996 (साउथ अफ्रीका ने 328 रनों से जीत दर्ज की)
न्यूजीलैंड बनाम टीम इंडिया- साल 1998 (न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 1999 (ऑस्ट्रेलिया ने 180 रनों से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2003(ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की)
साउथ अफ्रीका बनाम टीम इंडिया- साल 2006 (साउथ अफ्रीका ने 174 रनों से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2007 (ऑस्ट्रेलिया ने 337 रनों से जीत दर्ज की)
साउथ अफ्रीका बनाम टीम इंडिया- साल 2010 (भारत ने 87 रनों से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2011 (ऑस्ट्रेलिया ने 122 रनों से जीत दर्ज की)
साउथ अफ्रीका बनाम टीम इंडिया- साल 2013 (साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2014 (मैच ड्रॉ)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2018 (टीम इंडिया ने 137 रनों से जीत दर्ज की)
ऑस्ट्रेलिया बनाम टीम इंडिया- साल 2020 (टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की)
साउथ अफ्रीका बनाम टीम इंडिया- साल 2021 (टीम इंडिया ने 113 रनों से जीत दर्ज की).