Ind Vs SA Test Series 2021-22: इन भारतीय धुरंधरों ने दक्षिण अफ्रीका में मचाया हैं कोहराम, चटकाए है सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज (Series) खेला जाएगा. टीम इंडिया ने हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज (Test Series) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम की निगाहें अब दक्षिण अफ्रीका में सीरीज फतह पर हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया को दी खास सलाह, मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का दिया सुझाव

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.

इन गेंदबाजों ने अफ्रीका के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट-

अनिल कुंबले

इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. दक्षिण अफ्रीका में अनिल कुंबले ने 12 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 45 विकेट हासिल किए हैं.

जवागल श्रीनाथ

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने दक्षिण अफ्रीका में 8 टेस्ट मैच खेले हैं. खेले गए अपने 8 टेस्ट मुकाबलों में श्रीनाथ ने 43 विकेट लिए हैं.

जहीर खान

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दक्षिण अफ्रीका में कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 विकेट चटकाए हैं.

एस श्रीसंत

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने दक्षिण अफ्रीका अबतक कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. 6 टेस्ट में श्रीसंत ने 27 विकेट झटके हैं.

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में टीम इंडिया के एक ही गेंदबाज भी शामिल हैं. मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीकी की धरती पर सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान शमी ने 21 विकेट लिए हैं. टेस्ट सीरीज में सबकी निगाहें शमी पर होगी.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आर अश्विन एक और अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरभजन सिंह ने टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरभजन ने 11 टेस्ट में 60 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान हरभजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87/7 रहा हैं.

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं.