मुंबई: हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया. अब विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम की निगाहें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने ये ऐलान कर दिया है कि दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया दो खतरनाक गेंदबाजों को टीम में शामिल कर सकती है. ये दोनों गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी (Mahammed Shami) जैसे ही बेहद खतरनाक गेंदबाज हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: वो तीन खिलाड़ी जो विराट कोहली के लिए हो सकते हैं Trump Card, दक्षिण अफ्रीका की लगा सकते है लंका
हर्षल पटेल
आईपीएल 2021 में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था. हर्षल पटेल आरसीबी के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने आए हैं. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में कुल 32 विकेट झटक कर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे हैं. हर्षल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और पर्पल कैप भी हासिल की थी. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में सकते हैं.
आवेश खान
आईपीएल 2021 में आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कोहराम मचा दिया था. आईपीएल 2021 में आवेश खान ने 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आवेश खान दूसरे नंबर पर रहे थे. आवेश को टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर भी शामिल किया गया था. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आवेश खान कोहराम मचा सकते हैं.
बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे. चार मैचों की टी20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जाएगी.