Ind Vs SA Test Series 2021-22: पहले टेस्ट में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां पढ़ें पूरी खबर

छह नंबर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना तय है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. सात नंबर पर ऑलराउंड शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. ठाकुर अच्छी बैटिंग भी करते हैं. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज के तौर पर आर अश्विन खेलेंगे.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

मुंबई: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: इस तरह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत सकती हैं टीम इंडिया, विराट कोहली ने बनाया ये खास प्लान

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाहर होने से टीम के प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव हो सकते हैं. सलामी जोड़ी के तौर पर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का मैदान पर उतरना तय है. वहीं बैकउप के रूप में शुभमन गिल को रखा जा सकता है. तीन नंबर पर नंबर सबसे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा खेलते नजर आएंगे हैं. ये सीरीज शायद पुजारा के लिए आखिरी सीरीज हो सकता हैं. चार नंबर पर खुद कप्तान विराट कोहली आएंगे. पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे की जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता हैं.

छह नंबर पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेलना तय है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. सात नंबर पर ऑलराउंड शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. ठाकुर अच्छी बैटिंग भी करते हैं. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज के तौर पर आर अश्विन खेलेंगे. तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह दी जाएगी. वहीं जसप्रीत बुमराह को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 39 टेस्ट खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 14 मुकाबले जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 15 मैचों में जीत मिली हैं. दोनों के बीच कुल 10 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की भी कठिन परीक्षा होगी.

पहले टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\