Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने Virat Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट टीम की कमान मिली है.  विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 की कप्तानी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के बाद ही छोड़ दी थी और अब उन्हें वनडे की भी कप्तानी से हटा दिया गया है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: ईशांत शर्मा पर लटक रही है तलवार, खुद को नहीं किया साबित तो मोहम्मद सिराज जल्द ले सकते हैं उनकी जगह

विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान को गलत साबित किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने विराट कोहली को टी20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया था लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया. कोहली ने खुलासा किया कि उन्हें किसी ने भी टी20 की कप्तानी छोड़ने से नहीं रोका था.

इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि कप्तानी के मामले में बीसीसीआई से मतभेद उजागर करता विराट कोहली का बयान गलत समय पर आया है, जिससे दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले अनावश्यक विवाद पैदा हो गया हैं. कपिल ने कहा कि इस समय किसी पर उंगली उठाना सही नहीं है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पर ध्यान देना चाहिए. मैं कहूंगा कि बोर्ड अध्यक्ष तो बोर्ड अध्यक्ष है, टीम इंडिया का कप्तान होना भी बड़ी बात है. एक दूसरे के बारे में हालांकि सार्वजनिक तौर पर खराब बोलना सही बात नहीं है. विराट कोहली के बयान पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बढ़िया है और यही वजह है कि विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया गया हैं. साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेली जाएगी.