मुंबई: बुधवार को बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया हैं. टीम इंडिया 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलेगी. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटाकर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का नया उपकप्तान बनाया है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. इस टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के तीन बड़े धुरंधर बाहर हो गए हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के दौरे से बाहर
बता दें कि 18 सदस्यीय टीम में रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फिटनेस समस्याओं की वजह से टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा का सीरीज से बाहर होना एक बड़ा झटका है. जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. वहीं अक्षर पटेल ने भी टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया हैं. शुभमन गिल ने भी कई मैचों में शानदार बल्लेबाजी की हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी टीम के लिए बेहद जरूरी हैं.
आलराउंडर हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम जगह मिली हैं. टेस्ट टीम के लिए अजिंक्य रहाणे को मध्यक्रम की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इनका बल्ला शांत हैं. अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक जड़ा था और इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली हैं. इस साल रहाणे ने सिर्फ दो अर्धशतकीय पारी खेली हैं. इस दौरान रहाणे ने 19 पारियों में महज 372 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने महज 39 रनों की पारी खेली थी.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर जैसे दिग्गजों की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह- मोहम्मद शमी के वापस आने से टीम इंडिया की गेंदबाजी और मजबूत हो गई हैं. दक्षिण अफ्रीका की पिचें फास्ट बॉलर्स को मदद करती है. ऐसे में ये दोनों गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहराम मचा सकते हैं.
भारतीय टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋदद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज.
स्टैंडबाय: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, अर्जन नागवासवाला और दीपक चाहर.