IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 9 जून से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (T20 Series) की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पिछले महीने बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. इस सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं अनेक युवा चेहरों को 18 सदस्यीय टीम में मौका मिला है. टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाया गया है. IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टी20 सीरीज में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
इस सीरीज से पहले अगर भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं.
टी20 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने अब तक 13 मैच खेले हैं और इस दौरान रोहित के बल्ले 379 रन (12 पारियों में) निकले हैं. इस दौरान रोहित ने एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़ें हैं. रोहित का अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना दूसरे स्थान पर हैं. रैना ने अफ्रीका के खिलाफ 12 मैचों में 348 रन ((11 पारियों में)) बनाए हैं. रैना ने एक शतक भी ठोका है. किंग कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली ने 10 मैचों में 264 रन ((9 पारियों में)) बनाए हैं. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 254 रन ((7 पारियों में)) बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन :
रोहित शर्मा- 379 रन (12 पारियां)
सुरेश रैना- 348 रन (11 पारियां)
विराट कोहली- 264 रन (9 पारियां)
शिखर धवन- 254 रन (7 पारियां)
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाएगा. वहीं तीसरा मैच 14 जून को और चौथा मुकाबला 17 जून को होगा. इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 19 जून को बेंगलुरु में आयोजित होगा. इस सीरीजी के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी.