Ind Vs SA Series 2021-22: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

उन्होंने कहा, "मेरे सामने विराट कोहली ने डेब्यू किया था. उन्होंने मेरे साथ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और मैंने उस विशेष खेल में उसके साथ बल्लेबाजी की थी. यह वास्तव में देखना अच्छा है कि 10 सालों में वह एक क्रिकेटर के रूप में कैसे विकसित हुए हैं."

राहुल द्रविड़ और विराट कोहली (Photo Credits: PTI and Facebook)

सेंचुरियन: भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की है. साथ ही कहा कि उन्होंने जहां भी वह खेले हैं, बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि कोहली उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो हर समय बेहतर करने का प्रयास करते हैं और खुद को आगे बढ़ाते रहते हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के अपने तीसरे दौरे पर कोहली देश के लिए पहली सीरीज जीतने के लिए उत्सुक होंगे. Ind vs SA 1st Test, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

उन्होंने कहा, "मेरे सामने विराट कोहली ने डेब्यू किया था. उन्होंने मेरे साथ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और मैंने उस विशेष खेल में उसके साथ बल्लेबाजी की थी. यह वास्तव में देखना अच्छा है कि 10 सालों में वह एक क्रिकेटर के रूप में कैसे विकसित हुए हैं."

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वीडियो में द्रविड़ ने कहा, "उन्होंने बल्ले और अपने नेतृत्व से भारत को कई मैचों में सफलताएं दिलाई हैं."

उन्होंने कहा, "कई मायनों में उन्होंने टीम में फिटनेस, ऊर्जा और महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाया है, जो की बहुत अच्छी बात है. उन्होंने हमेशा सुधार किया है, जिससे टीम को लगातार बेहतर करने में आसानी हुई है." द्रविड़ का मानना है कि टेस्ट टीम में बहुत सारे विकल्प होना भारतीय क्रिकेट के विकास के लिए अच्छा है.

Share Now

\