IND vs SA: वर्ल्ड कप में अब टीम इंडिया का होगा साउथ अफ्रीका से सामना, जानें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया को मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेलना है. अब तक दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, ऐसे में इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद सभी को है.

IND vs SA (Photo Credit: BCCI/X)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 33वां मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका (South Africa) से होने वाला हैं.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार यानी 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक केवल दो ही टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक मेजबान टीम इंडिया और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम है. Australia Semi Final Chances: सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती हैं ऑस्ट्रेलिया की टीम, वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए करना होगा ऐसा, जानें पूरा समीकरण

टीम इंडिया ने जहां 7 मैच खेलने के बाद सभी में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को इतने ही मैचों में महज एक में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं.

वर्ल्ड कप में अब तक साउथ अफ्रीका रही टीम इंडिया पर भारी

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड देखें तो उसमें साउथ अफ्रीका की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों को अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने साल 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को मात दी है. वहीं इससे पहले साल 2011, 1999 और 1992 में साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा है.

दोनों टीमों का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें भी साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया और अफ्रीका के बीच अब तक 90 वनडे मैच खेले गए हैं, इसमें से टीम इंडिया ने जहां 37 में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैचों को अपने नाम किया है. इसके अलावा तीन मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऐसा रहा है साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब तक काफी अहम भूमिका निभाई है. इस दोनों बल्लेबाजों का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड देखा जाए तो विराट कोहली ने जहां 61 के औसत से 30 मैचों में 1403 रन बनाए हैं तो वहीं रोहित शर्मा 25 मैचों में 33.30 के औसत से 766 रन बनाए हैं. 'किंग' कोहली ने जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 शतक लगाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने तीन शानदार शतकीय पारी खेली हैं.

Share Now

\