IND vs SA, ICC World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहराम मचा सकता है ये भारतीय बल्लेबाज, कल खेला जाएगा कोलकाता में रोमांचक मुकाबला, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी कोलकाता में बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं. रोहित शर्मा ने 25 मैचों में 766 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक वनडे मैचों के आंकड़ें देखें तो इसमें साउथ अफ्रीका टीम का पलड़ा भारी नजर आता है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में कल यानी 5 नवंबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में लगातार सात मुकाबले जीते हैं. वहीं साउथ अफ्रीका ने 7 में से 6 मैच जीते हैं. अब इन दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक केवल दो ही टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें एक मेजबान टीम इंडिया और दूसरी साउथ अफ्रीका की टीम है.
टीम इंडिया ने जहां 7 मैच खेलने के बाद सभी में जीत हासिल की है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को इतने ही मैचों में महज एक में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आकंड़ें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कोहराम मचा सकते हैं. विराट कोहली ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. विराट कोहली ने 4 शतक लगाए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. 'किंग' कोहली ने अभी तक 30 मैचों में 1403 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 4 शतक और 8 अर्धशतक भी निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 160 रन रहा है. इस मामले में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 57 मैचों में 2001 रन बनाए हैं. मास्टर ब्लास्टर 5 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 1313 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी कोलकाता में बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं. रोहित शर्मा ने 25 मैचों में 766 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक वनडे मैचों के आंकड़ें देखें तो इसमें साउथ अफ्रीका टीम का पलड़ा भारी नजर आता है.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 90 वनडे खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने महज 37 मुकाबले जीते हैं. जबकि साउथ अफ्रीका ने 50 मैचों में जीत हासिल की है. गौरतलब है कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2022 में खेला गया था. इसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया था.