IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं, कहा- खेल भी जीतो और दिल भी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विराट कोहली (Photo Credits: PTI and Getty Images)

आज साउथैंप्टन (Southampton) में भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का आठवां मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पहले हाशिम अमला को पवेलियन वापस भेजा. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का भी विकेट लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minster Narendra Modi) ने टीम इंडिया को उनके पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि, "आज भारतीय टीम विश्व कप में अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है. पूरी टीम को मेरी ओर से शुभकामनाएं. मै चाहता हूं कि इस टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला जाए और खेल भावना को सेलिब्रेट किया जाए. खेल भी जीतो और दिल भी."

यह भी पढ़ें:- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी, हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक को पवेलियन वापस भेजा

आपको बता दें कि आखिरी बार जब वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और भारत का आमना-सामना हुआ था, तब इंडियन टीम ने जीत हासिल की थी. यहां पर हम वर्ल्ड कप 2015 के ग्रुप स्टेज की बात कर रहे हैं. अब देखना होगा कि आज के मैच में किस टीम को सफलता मिलती है.