IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी, हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक को पवेलियन वापस भेजा

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में आज भारत अपना पहला मैच खेल रह रहा है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और भारत (India) के बीच मुकाबला जारी है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: Twitter)

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में आज भारत अपना पहला मैच खेल रहा है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और भारत (India) के बीच मुकाबला जारी है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट झटका. उन्होंने हाशिम अमला को 6 रन पर पवेलियन वापस भेजा. इतना ही नहीं उन्होंने क्विंटन डी कॉक को भी स्लिप पर कैच आउट करवाया. इस वक्त फाफ डु प्लेसिस और वान देर हुसैन क्रीज़ पर मौजूद है.

वैसे वर्ल्ड कप में अभी तक की बात करें तो साउथ अफ्रीका के सामने भारत अभी तक सिर्फ एक ही बार जीता है. साल  2015 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी. इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार भारत को मई 1999 में हराया था. हालांकि, पिछले पांच आईसीसी मुकाबलों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. 5 मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें:- IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: स्टेडियम के बाहर लगा फैन्स का जमावड़ा, भारतीय टीम के लिए जमकर किया चीयर, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने विश्व कप 2019 में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है . पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से हार मिली थी. दूसरे मैच में भी उन्हें बांग्लादेश से शिकस्त दी थी. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को आज का मैच जीतना बहुत जरुरी है.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

\